जमुई, मई 3 -- बीएमपी के जवानों ने सदर अस्पताल के चिकित्सक के साथ की हाथापाई बीएमपी के जवानों ने सदर अस्पताल के चिकित्सक के साथ की हाथापाई इलाज के लिए महिला बीएमपी को लाया था सदर अस्पताल, तभी हुई घटना वरीय पदाधिकारियों के हथक्षेप से मामला हुआ रफादफा फोटो - 01 और 02 परिचय - सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में लगा भीड़ जमुई, निज संवाददाता सदर अस्पताल में डयूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ बीएमपी के जवानों ने हाथाबाई करने का एक मामला प्रकाश में आया है। उक्त घटना गुरूवार की देर शाम की बताई जाती है। वहां पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार देर शाम मलयपुर पुलिस लाईन में एक प्रशिक्षण प्राप्त महिला बीएमपी वंदना कुमारी अचानक गिरकर बेहोश हो गई। महिला बीएमपी के अचानक बेहोश होने पर उनके सहयोगी प्रशिक्षण प्राप्त बीएमपी जवानों ने आनन-फानन में महिला...