लखनऊ, अप्रैल 21 -- राजाजीपुरम एमआईएस पुलिस चौकी के पास रविवार देर रात काले रंग की बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक मे टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार बेटा छिटककर दूर जा गिरा। वहीं, महिला कार के बोनट में फंसकर 400 मीटर तक घिसटती गई। न्यू टेम्पो स्टैंड के पास कार पहुंचने पर महिला छिटककर सड़क किनारे जा गिरी। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। तालकटोरा पुलिस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर फुटेज के आधार पर कार सवार की तलाश कर रही है। ठाकुरगंज के शेखुपर निवासी राजगीर रामगोपाल लोधी की पत्नी राजरानी (60) बेटे सुभाष के साथ रविवार को रिश्तेदार के बेटी की शादी में शमिल होने काटन मिल के पास गई थी। शादी में शामिल होकर देर रात मां-बेटा बाइक से घर लौट रहे थे। रात 1:30 बजे राजाजीपुरम एमआईएस पुलिस चौकी के पास काले रंग की बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से सु...