गुड़गांव, मार्च 15 -- गुरुग्राम। फरीदाबद-गुरुग्राम रोड पर गुरुवार देर रात को गलत दिशा में आ रही बीएमडब्ल्यू कार के चालक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी। इसके बाद भी कार नहीं रोकी और दोनों को रौंद दिया। इनमें से एक की मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर भीड़ इकट्ठी हो गई तो मौका देखकर आरोपी बीएमडब्ल्यूए कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को दी शिकायत में बुलंदशहर निवासी दीपक ने बताया कि वह दिल्ली के छत्तरपुर में किराए पर रहता है और इवेंट कंपनी में काम करता है। उसके साथ गांव सुहाना जिला गाजियाबाद के 28 वर्षीय विक्की कुमार भी कार्यरत था। हादसे में उसकी मौत हो गई। शिकायतकर्ता दीपक ने बताया कि 12 मार्च की रात साढ़े बजे वह दोस्त विक्की की बाइक पर बैठकर गुरुग्राम में खाना खाने के लिए आ रहे थे। रात साढ़े 11 बजे ग्वाल पहाड़ी के नजदीक एक ...