बोकारो, फरवरी 20 -- बालीडीह थाना के गोडाबाली के ग्रामीणों ने गुरूवार सुबह बोकारो औद्योगिक क्षेत्र बीएमडब्लू के लिए जियाडा की ओर से आवंटित जमीन पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए काम बंद करने की अपील की। ग्रामीणों ने बताया कि यह खेल का मैदान है। जो बस्ती से सटा हुआ है। इसके बावजूद जियाडा ने जबरन कंपनी निर्माण के लिए कैसे आवंटित कर दिया गया। कहा कि गांव को चारों ओर से कंपनियों से घेर दिया गया है। हमारे बच्चों के खेलने के मैदान पर भी कंपनी निर्माण कर आखिर बच्चों के भविष्य से क्यों खिलवाड़ किया जा रहा है। एक ओर ग्रामीण कंपनियों द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण से परेशान है। वहीं, दूसरी ओर प्रदूषण रोकने के नाम पर जियाडा व संबंधित विभाग के अधिकारी मौन हो जाते है। कहा कि हमारे घर आंगन में प्रदूषण का आलम ऐसे है कि कपड़ा धो कर धूप में सुखाना मुश्किल है। घर ...