उरई, जनवरी 24 -- आटा। 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्देशों पर उरई बारा परियोजना क्षेत्र में बीएमटी इंटर कॉलेज, आटा परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसमें विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। एनएचआईटी टीम ने बताया सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण यातायात नियमों की अनदेखी है, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, यातायात संकेतों की समझ तथा सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। सड़क सुरक्षा-जीवन की सुरक्षा संदेश के साथ जागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर उत्तम सिंह, इरफान अहमद, अंकित अटवाल, अरविंद मिश्रा, अंकित कुमार, जसपाल सिंह, सागर सिंह, ओमप्रकाश, उपेन्द्र रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...