दरभंगा, सितम्बर 21 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगीभूत इकाई बीएमए कॉलेज, बहेड़ी में सत्र 2025-29 से वाणिज्य संकाय में स्नातक का अध्यापन प्रारंभ करने की अनुमति के आलोक में नामांकन की तिथि जारी कर दी गई है। नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 22 से 30 सितंबर तक निर्धारित शुल्क पांच सौ रुपये के साथ ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा। विलंब शुल्क के साथ एक से दो अक्टूबर तक आवेदन जमा होगा। चार अक्टूबर को मेधा सूची एवं चयन पत्र जारी किया जाएगा। छह से 10 अक्टूबर तक चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन करा नामांकन ले सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...