दरभंगा, जून 20 -- बहेड़ी। बीएमए कॉलेज में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में एक दर्जन से अधिक शिक्षकों का नये पद सृजन के बाद अब विज्ञान संकाय का 20 करोड़ रुपये की लागत से चार मंजिला भवन निर्माण के साथ फर्नीचर एवं आंतरिक सड़क निर्माण की स्वीकृति से क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्थानीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने बताया कि चार दशक से भी अधिक समय से चल रहे इस कॉलेज में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की पढ़ाई नहीं होती थी। इससे स्थानीय छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस दिशा में पहले करते हुए सरकार से 13 शिक्षकों का पद स्वीकृत कराते हुए दोनों संकायों की पढ़ाई शुरू करायी गई है। इसके बाद भवन का अभाव सामने आया। इसके लिए पहल करते हुए 20 करोड़ पांच लाख 59 हजार की स्वीकृति सरकार से करायी गई है। वित्त विभाग ने स्वीकृति प्रदान करते हुए शि...