रामगढ़, अगस्त 13 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ कैंट प्रधान डाकघर में भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ बीएमएस संगठन पोस्टल यूनियन जीआरसी रामगढ़ शाखा का संयोजक रामगढ़ कैंट प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर मनोज कुमार को बनाया गया। इसे लेकर कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है, सभी ने नव मनोनीत संयोजक का बुके देकर जोरदार स्वागत हुआ। वक्ताओं ने कहा कि बीएमएस सबसे अधिक सदस्यों का संगठन है। कर्मियों की आवाज मजबूती से उठाने के लिए लगातार इसका विस्तार हो रहा है। भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ ग्रुप सी का विस्तार करने के लिए मनोज कुमार के अलावा बरकाकाना एनटीएस के पोस्ट मास्टर राकेश कुमार, शंभू दत्त सिंह और राजकपूर कुमार को शामिल है। जल्द ही इसका विस्तार किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप सहायक पोस्टमास्टर रविशंकर राय, दीपक कुमार पटेल, कुंदन कुमार, अविनाश कुमार, देवेंद्...