धनबाद, नवम्बर 26 -- धनबाद। ट्रेड यूनियनों में लेबर कोड को लेकर एकजुटता नहीं है। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने खुलकर लेबर कोड का समर्थन किया। बीएमएस से जुड़ी अन्य ट्रेड यूनियनों ने भी लेबर कोड के समर्थन में अभियान शुरू किया है। दूसरी तरफ गैर-बीएमएस श्रमिक संगठनों के नेता लेबर कोड को मजदूर विरोधी करार देते हुए आंदोलनात्मक कार्यक्रम करने की तैयारी में हैं। इस सिलसिले में 27 नवंबर को धनबाद में संयुक्त मोर्चा की बैठक है। लेबर कोड पर 27 को संयुक्त मोर्चा की बैठक: लेबर कोड के खिलाफ कोल सेक्टर में सक्रिय ट्रेड यूनियनों की संयुक्त मोर्चा की बैठक 27 नवंबर को होगी। लेबर कोड के खिलाफ आंदोलनात्मक कार्यक्रम का निर्णय लिया जाएगा। राष्टीय कोलियरी मजदूर यूनियन के महामंत्री एके झा ने बताया कि केंद्र सरकार ने चार लेबर कोड को बिहार विधानसभा चुनाव के बाद तुरंत...