भागलपुर, जुलाई 24 -- राष्ट्रीय ताप विद्युत श्रमिक संघ बीएमएस ने बुधवार को 70वां स्थापना दिवस धूमधाम से अपने संघ कार्यालय फील्ड हॉस्टल नंबर तीन में मनाया। कार्यक्रम का प्रारंभ झंडोत्तोलन के साथ हुआ। झंडोत्तोलन संघ के संगठन मंत्री सुरेश कुमार एवं बीएमएस के संस्थापक सदस्य श्रीमंत कुमार दास के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। तत्पश्चात इस अवसर पर सदस्यों ने अपने-अपने विचार बीएमएस के बारे में रखे। मुख्य वक्ता के रूप में अध्यक्ष संजय कुमार, महामंत्री शंभू कुमार पांडे, संगठन मंत्री सुरेश कुमार ने अपने-अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...