बोकारो, अक्टूबर 8 -- भारतीय मजदूर संघ की बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय सेक्टर 6 में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने की व संचालन जिला मंत्री अवधेश राय ने की। बैठक में संगठनात्मक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला कार्यसमिति बैठक जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी। साथ ही जिले में कार्यरत सभी यूनियनों के अध्यक्षों व महामंत्रियों से संपर्क कर संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया। बैठक में स्पष्ट किया गया कि भारतीय मजदूर संघ, झारखंड प्रदेश द्वारा बोकारो स्टील राष्ट्रीय मजदूर संघ की पूर्व कार्य समिति को भंग करने का निर्णय संगठनात्मक दृष्टि से पूर्णतः उचित है। इस निर्णय का जिला इकाई ने स्वागत किया व प्रदेश द्वारा गठित तदर्थ समिति को पूर्ण समर्थन देने का प्रस्ताव...