धनबाद, फरवरी 14 -- धनबाद। धनबाद में मंगलवार को भारतीय मजदूर संघ की झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई। बैठक में ठेका मजदूरों के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। कहा गया कि बीएमएस ऐसे मजदूरों के हितों को लेकर पहल करेगा। वरीय डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह और क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ला ने दीप जलाकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत की। बीएमएस की 93वीं कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की कैसे रक्षा हो, ऐसे मजदूर जो दैनिक ठेका पर काम करते हैं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रिक्शा चालक, ठेला चालक सभी के हितों की रक्षा पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बली राम यादव ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ हमेशा से मजदूरों के हित की रक्षा की बात करता है। वहीं भारतीय मजदूर सं...