जमुई, जुलाई 7 -- झाझा, निज संवाददाता भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) की जिला इकाई जमुई के सम्मेलन में संगठन की जिला इकाई की नई कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया गया है। बीएमएस के प्रदेश संयुक्त महामंत्री मनीष कुमार एवं बिहार प्रदेश बीड़ी मजदूर संघ के महामंत्री परमेश्वर यादव की संयुक्त देख-रेख में गठित बीएमएस की जमुई जिला इकाई की नई कार्यकारिणी में अंजू कुमारी जिलाध्यक्ष एवं अधिक सिंह जिला मंत्री बने हैं। इनके अलावा गीता देवी कार्यकारी अध्यक्ष, उपेंद्र ठाकुर उपाध्यक्ष, विक्की शर्मा कोषाध्यक्ष, गौतम कु.सहायक व राजन कु.सिंह सह मंत्री, आलोक शर्मा संगठन व उमेश रजक कार्यालय मंत्री तथा प्रेमलता देवी व राजीव सिंह का.सदस्य बने हैं। बताया गया कि इनके अलावा बीएमएस के सभी प्रखंड के संयोजक व मंत्री तथा संबंध संगठनों के जिला मंत्री भी कार्यकारिणी समिति के पदेन सद...