धनबाद, मई 23 -- धनबाद, विशेष संवाददाता अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (कोल फेडरेशन बीएमएस) की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत गुरुवार को कोयलानगर स्थित अन्नपूर्णा भवन में हुई। उद्घघाटन सत्र को संबोधित करते हुए बीएमएस के राष्ट्रीय महामंत्री रवींद्र हिम्मते ने कहा कि बीएमएस की सदस्यता देश में चार करोड़ से अधिक है। देश की सबसे बड़ी यूनियन है। बीएमएस के विचारों एवं कार्यों से अन्य संगठन भी प्रभावित हैं। यह अलग बात है कि समय-समय पर वे राजनीतिक उद्देश्य को लेकर बीएमएस का विरोध भी करते हैं। बीएमएस का उद्देश्य राष्ट्र हित, उद्योग हित और मजदूर हित है। हिम्मते ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ 70वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। राष्ट्रीय सरोकार के साथ सामाजिक सरोकार भी महत्वपूर्ण है। सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य, कुटुम्ब प्रबोधन के साथ पर्यावरण संरक्ष...