मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) निलेश रामचन्द्र देवड़े व अन्य के विरुद्ध अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-प्रथम पश्चिमी के कोर्ट में बुधवार को परिवाद दाखिल किया गया। यह परिवाद सदर थाना के लहलादपुर पताही गांव निवासी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दाखिल किया। इसमें बीएमएसआईसीएल के प्रबंधक हरेन्द्र राम व मुख्य प्रबंधक (सप्लाई चेन) सीमा कुमारी को भी आरोपित किया गया है। सभी पर जानबूझकर कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से दवाओं की खरीद के लिए दीपावली के दिन ई-निविदा आमंत्रित करने का आरोप लगाया गया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई के लिए रखा है। इसके लिए 10 नवंबर की तिथि तय की है। परिवाद में अधिवक्ता ने कहा है कि वह 20 अक्टूबर को करजा थाना के रेव...