रामगढ़, मई 31 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के कामता स्थित बीएमएल प्लांट का मालिक बदले जाने के बाद विस्थापित रैयतों व प्लांट के खरीदार मालिक के बीच गतिरोध जारी है। रैयतों ने प्लांट के मेन गेट को जाम कर दिया है और बीएमएल के गेट से किसी भी कर्मी, ठेका मजदूर और अधिकारियों को प्लांट के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। जिससे पिछले 12 दिनों से प्लांट से हर तरह का उत्पादन बंद है। गेट जाम रहने से कंपनी को प्रत्येक दिन एक करोड़ से अधिक का नुकसान हो रहा है। विस्थापित रैयत प्लांट के प्रबंधन से नए सिरे से समझौता करने पर तुले हैं। जबकि प्लांट का नया प्रबंधन पूर्व में बने समझौते पर अमल करते हुए फैक्ट्री का संचालन करने पर राजी है। इसी बीच बीते बुधवार को विधायक की मौजूदगी में रैयतों व प्लांट के मालिक के बीच हुई बैठक में रैयतों ने प्लांट के प्र...