रामगढ़, मई 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के कामता स्थित बीएमएल प्लांट के खरीदार मालिक व विस्थापित रैयतों के बीच समझौता वार्ता बुधवार देर रात 10 बजे तक चली। इसके बावजूद समझौता वार्ता बेनतीजा संपन्न हुई। रैयतों की ओर से सौंपे गए 35 सुत्री मांग पत्र के पहले प्वाइंट पर ही सहमति नहीं बन पाई। पहले प्वाइंट में जमीन दाताओं को 20 हजार से अधिक वेतन देने की मांग की गई है। प्लांट के मालिक ने इस मांग को मानने से इंकार कर दिया। दूसरी ओर रैयत भी अपनी मांग पर अड़ गए। जिससे दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाई। रैयतों ने बताया कि जब से फैक्ट्री की स्थापना हुई है। यहां कार्यरत मजदूरों को 8 से 11 हजार रुपए तक मासिक वेतन का भुगतान किया जाता है। देर रात तक जब सहमति नहीं बन पाई तो विधायक ने रैयतों की मांग को जायज ठहराते हुए फैक्ट्री के मालिक को सो...