प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 20 -- प्रतापगढ़। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बीएमएम पर एडीओ आईएसबी कृष्ण कुमार यादव ने दिलीपपुर थाने में एक करोड़ चार लाख रुपये का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में बताया गया है कि बीडीओ बेलखरनाथ धाम की जांच रिपोर्ट में सरकारी धनराशि के दुरुपयोग की पुष्टि की गई है। आरोप है कि बीएमएम रामानंद सिंह ने बेलखरनाथ धाम में तैनाती के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से दूरभि संधि कर सरकारी धनराशि अपने निजी खाते में जमा करवा लिया। इसके बाद अफसरों को गुमराह करने के लिए कूटरचित दस्तावेज तैयार कर शासकीय धनराशि हजम कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...