धनबाद, फरवरी 7 -- झरिया। समाजसेवी और झरिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व महा सचिव बेणू मंडल (उर्फ स्वरूप मंडल) की स्मृति में पोद्दारपाड़ा ब्राह्मण धर्मशाला में गुरुवार को आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 100 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। शिविर का आयोजन बेणू मंडल मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट (बीएमएमएफटी) के सदस्यों ने असर्फी अस्पताल, धनबाद के सहयोग से किया। मौके पर समाजसेवी पिनाकी रॉय, आनंद मंडल, रिंकू डे, नयन दत्ता, बुबुन रॉय, संदीप धीबर, मिंचू कर, स्वर्णिम डे, महेंद्र मंडल, संजय पंडित, सोनू निगम, आंचल कुमारी, नंदिनी कुमारी, निर्मल सेन, मिलन बनर्जी, दीपक मंडल, विवेक कुमार, आलोक धर और शेख रऊफ की भूमिका सराहनीय रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...