रामगढ़, जनवरी 10 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। ओरमांझी स्थित ओंकार वृद्ध आश्रम के बुज़ुर्गों की वर्षों पुरानी आस्था अब साकार होने जा रही है। बिहार फाउंड्री सीनियर जीएम राकेश गुप्ता के समक्ष आश्रम के वृद्धजनों ने रामलला के दर्शन की इच्छा जाहिर की थी। उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग लिमिटेड (बीएफसीएल) ने सीएसआर के तहत आश्रम के इच्छुक बुज़ुर्गों को निःशुल्क अयोध्या रामलला एवं रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका के दर्शन कराने की घोषणा की है। नए साल पर आश्रम पहुंची बीएफसीएल टीम के समक्ष बुज़ुर्गों ने अपनी इच्छा जताई थी। जिसे प्रबंधन ने तुरंत स्वीकार कर लिया। कड़ाके की ठंड में बीएफसीएल ने ओंकार वृद्ध आश्रम के बुज़ुर्गों को स्वेटर, टोपी, मोज़े, दस्ताने और थर्मस फ्लास्क वितरित कर राहत दी। साथ ही आश्रम को वॉशिंग मशीन, अलमारी और म्यूजिक...