मधुबनी, दिसम्बर 16 -- मधुबनी । मधुबनी शहर के बीएन झा मोहल्ले के लोग वर्षों से बदहाल बुनियादी सुविधाओं के बीच जीवन गुजारने को मजबूर हैं। जलजमाव, नियमित सफाई का अभाव, नाला निर्माण न होना और पेयजल जैसी गंभीर समस्याएं इस मोहल्ले की पहचान बन चुकी हैं। हालात इतने खराब हैं कि कुछ ही मिनटों की बारिश बीएन झा मोहल्ले की स्थिति को पूरी तरह बिगाड़ देती है। मोहल्ले की सड़कों पर पानी भर जाता है और लोगों के लिए घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों के अनुसार कॉलोनी की सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव, खुले नाले और टूटी-फूटी सड़कें आम बात हो गई हैं। नाला निर्माण नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर जमा रहता है, वहीं घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी सड़क पर फैल जाता है। इससे पूरे इलाके में बदबू फैल जाती है और लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सा...