भदोही, सितम्बर 27 -- भदोही, संवाददाता। शहर के स्टेशन रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में गुरुवार को इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉसर्म वाराणसी डेस्क मैनेजिंग कमेटी की वार्षिक बैठक हुई। निवर्तमान चेयरमैन सीए अशोक कुमार ठुकराल ने बताया कि आगाम वर्ष के लिए मैनेजिंग कमेटी के पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें बीएन जॉन चेयरमैन, भृगु नारायण दुबे वाईस चेयरमैन प्रथम, खा़कसार आलम वाईस चेयरमैन द्वितीय चुने गए। इस मौके पर डा. अनीता पी डे, भरत कुमार अग्रवाल, अलोक कुमार बरनवाल, इम्तियाज अहमद, खाकसार आलम, भरत लाल मौर्या, रेयाजुल हुसनैन, सीए ब्रजेश कुमार जायसवाल, डा. पीवी राजीव, सुरेश आहूजा, संदीप तुलश्यान को भी चुना गया। सोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...