गुमला, दिसम्बर 19 -- सिसई। बीएन जालान कॉलेज सिसई में शुक्रवार को शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अमिताभ भारती ने की। इस दौरान दो दिनी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की सफलता की समीक्षा की गई। प्राचार्य प्रो.भारती ने कहा कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की सफलता में महाविद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य ने मेहनत की। उन्होंने नवजीवन एथलेटिक्स कमेटी के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों, छात्र-छात्राओं, बुद्धिजीवियों एवं प्रबुद्धजनों के सहयोग को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में उत्साह और ऊर्जा का संचार करते हैं तथा उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।खेल प्रभारी डॉ.अरुण कुमार दास ने बताया कि ललित उरांव स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता भव्य रूप से संपन्न हुई।जि...