गुमला, मई 30 -- सिसई, प्रतिनिधि । बैजनाथ जालान महाविद्यालय सिसई में शिक्षक -शिक्षकेत्तर कर्मियों की कमी के बावजूद शैक्षणिक माहौल बेहतर बना हुआ है। महाविद्यालय में बीए, बीकॉम की पढ़ाई के साथ-साथ हिंदी,नागपुरी, कुड़ुख, अंग्रेजी, इतिहास, और राजनीति विज्ञान सहित पांच विषयों में एमए की पढ़ाई भी संचालित हो रही है। फिलहाल महाविद्यालय में लगभग 2300 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इतिहास, उर्दू, मनोविज्ञान और वाणिज्य विभागों में एक भी शिक्षक न होने के कारण ये विभाग बंद होने के कगार पर हैं। महाविद्यालय में कुल 64 शिक्षक पद हैं। इसके विरूद्ध वर्तमान में मात्र 20 शिक्षक ही कार्यरत हैं। जिनमें 11 स्थायी एवं नौ आवश्यकता आधारित शिक्षक शामिल हैं। शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की स्थिति भी चिंताजनक है। जहां तृतीय वर्ग के छह एवं चतुर्थ वर्ग के केवल पांच कर्मचारी का...