गुमला, दिसम्बर 8 -- सिसई, प्रतिनिधि । बीएन जालान कॉलेज सिसई में चल रहे 10दिनी एनसीसी कैंप में सोमवार को कैडेटों को सुबेदार जवाहर शाह ने एनसीसी के विभिन्न आयामों पर जानकारी दी। उन्होंने सलाह दी कि हर कैडेट अपने दैनिक गतिविधियों पर ध्यान दे और प्रशिक्षकों द्वारा दी जा रही हर सीख को जीवन में अपनाए। सड़क सुरक्षा,गैस सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में बचाव, स्वच्छता,अच्छी सेहत और साकारात्मक आदतों पर विशेष रूप से मार्गदर्शन दिया गया। मौके पर मेजर बीपी शर्मा, सुबेदार रिनचिन, श्यामा सुन्दर, ललेश, मनोज, सौरभ, संजीव, सुन बोरों, समारजीत, लखविंदर, श्रवण कुमार तिवारी, बसंती एक्का एवं अनिशा सिंह सहित कई प्रशिक्षक और पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...