गुमला, दिसम्बर 29 -- सिसई, प्रतिनिधि। बैजनाथ जालान महाविद्यालय सिसई की सांस्कृतिक टीम ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए झारखंड राज्य स्तरीय सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। रांची स्थित आड्रे हाउस में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव सह राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव 2025 के तहत आयोजित प्रतियोगिता में टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस शानदार जीत के साथ अब महाविद्यालय की सांस्कृतिक टीम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव सह राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना होगी, जहां वह झारखंड की कला, संस्कृति और लोकनृत्य का प्रतिनिधित्व करेगी।महाविद्यालय की सांस्कृतिक टीम 18 दिसंबर से 27 दिसंबर तक जिला और राज्य स्त...