गुमला, फरवरी 4 -- सिसई, प्रतिनिधि। बैजनाथ जालान महाविद्यालय सिसई सहित पूरे प्रखंड में सरस्वती पूजा श्रद्धा और सादगी के साथ मनाई गई। छात्रों शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती की आराधना की। 17 वर्षों के बाद महाविद्यालय में फिर से सरस्वती पूजा की शुरुआत हुई। जिससे छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया।पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण हुआ,जबकि मंगलवार को हवन और भंडारे का आयोजन किया गया। जहां श्रद्धालुओं ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। पूजा आयोजन में संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ.पारंगत खलखो, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार दास, डॉ. निसार अहमद, डॉ. श्रवण तिवारी, प्रधान सहायक सुरेश साहू, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. इंद्रजीत राम, डॉ. राधेश्याम सिंह सहित कई शिक्षकों और विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर पूर्व ...