गुमला, जुलाई 5 -- सिसई । बैजनाथ जालान महाविद्यालय सिसई में आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी के पूर्व सीटीओ डॉ. निसार अहमद को विदाई दी गई। वे जनवरी 2023 से जनवरी 2025 तक दो वर्षों तक इस पद पर रहे। प्रभारी प्राचार्य प्रो.अमिताभ भारती ने कहा कि डॉ. निसार ने स्वंय के खर्च से छात्रों को प्रेरित कर एनसीसी को नई पहचान दी। उनके कार्यकाल में 11 कैडेट अग्निवीर और दो कैडेट होमगार्ड में चयनित हुए। डॉ. निसार ने कहा कि कभी डर के कारण खुद एनसीसी कैडेट नहीं बने थे,लेकिन सीटीओ बनने के बाद आत्मविश्वास आया और कैडेटों को आगे बढ़ाने का कार्य किया। कार्यक्रम का संचालन वर्तमान सीटीओ डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने किया। मौके पर कई प्राध्यापक और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...