भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बीएन कॉलेज में एनएसएस इकाई एवं कॉलेज स्वास्थ्य केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से टीबी उन्मूलन के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनिरूद्ध कुमार ने की। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को ऐसे जन स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। टीएमबीयू के एनएसएस समन्वयक डॉ. राहुल कुमार ने टीबी बीमारी के सामाजिक और चिकित्सा चुनौतियों पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को जागरूकता फैलाने हेतु प्रोत्साहित किया। डॉ. किरण कुमारी ने रोग के कारण, लक्षण, रोकथाम और उपचार के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. इरशाद अली ने किया। विद्यार्थियों ने गोद लिए गांव में पहुंचकर नुक्कड़ नाटक के माध...