भागलपुर, फरवरी 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बीएन कॉलेज भागलपुर में 7-8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा। इसका विषय 'इकोसिस्टम रेस्टोरेशन : चैलेंजेस एंड ऑपार्च्युनिटीज इन इंडियन पर्सपेक्टिव रखा गया है। इस सेमिनार का उद्देश्य भारतीय संदर्भ में परिस्थितिकी तंत्र को पुर्नस्थापन से जुड़ी चुनौतियों पर विचार विमर्श करना है। इस सेमिनार में कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, इजराइल आदि देशों के वक्ता ऑनलाइन मोड में जुड़ेंगे। सेमिनार के आयोजन समिति में डॉ. बलिराम प्रसाद सिंह, संयोजक के रूप में डॉ. अंबिका कुमार, डॉ. अमित किशोर सिंह, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. कुंदन कुमार एवं गोलक कुमार मंडल आयोजन सचिव के रूप में हैं। कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि यह सेमिनार अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। जो शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा दे...