भागलपुर, जुलाई 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बीएन कॉलेज में सोमवार को आईक्यूएसी सेल की बैठक प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आरती कुमारी की अध्यक्षता में की गई। इस मौके पर आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. अम्बिका कुमार ने बताया कि कॉलेज की टीम ने शैक्षणिक सत्र : 2023-24 के एक्यूआर रिपोर्ट तैयार कर ली है। यह रिपोर्ट नैक के पोर्टल पर खुलते ही अपलोड कर दी जाएगी। शैक्षणिक सत्र : 2024-25 के बारे में बताया कि यह रिपोर्ट संकलित की जा रही है। उसे दिसम्बर 2025 में अपलोड करने की संभावना है। विभिन्न समिति सदस्यों को सत्र 2025-26 हेतु गतिविधि कैलेंडर तैयार करने का सुझाव दिया गया। निर्णय लिया गया कि कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र संगठन को निबंधित कराया जाएगा। बैठक में छात्रों के समग्र विकास तथा उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण निर्मित करने के विभिन्न पहलुओं और मानदंडों पर भी विस्ता...