भागलपुर, जुलाई 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बीएन कॉलेज में मंगलवार को स्नताक सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-29) में नामांकित नए विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जेपी विवि, छपरा के पूर्व कुलपति प्रो. फारूक अली थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आरती कुमारी ने की। दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस मौके पर डॉ. फारूक ने च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि यह सिस्टम किस तरह विद्यार्थियों के लिए बेहतर है। प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आरती ने कॉलेज के उत्थान के लिए विद्यार्थियों की भूमिका और कॉलेज के विकास में उनकी सहभागिता पर बल दिया। आयोजन सचिव डॉ. बलिराम प्रसाद सिंह ने एनईपी-2020 और इस पाठ्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला...