भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के बीएन कॉलेज में मूल्यांकन केंद्र बनाने का शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया है। इसको लेकर शनिवार को मारवाड़ी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षकों ने सांकेतिक प्रदर्शन किया। शिक्षकों का कहना है कि बीएन कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर उन लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलती है। वहां बिजली, पानी, शौचालय तक की बुरी स्थिति होती है। यही नहीं उत्तर पुस्तिका लेने और अंक पत्रक जमा करने में भी काफी देरी तक लाइन में खड़ा होना होता है। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने बताया कि इसके पूर्व भी उन लोगों ने मूल्यांकन केंद्र को लेकर मौखिक रूप से इस समस्या से अवगत कराया है। साथ ही अनुरोध किया गया था कि बीएन कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र ना बनाया जाए। इस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।...