भागलपुर, जनवरी 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बीएन कॉलेज में सोमवार को स्टाफ काउंसिल की बैठक हुई। अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनिरूद्ध कुमार ने किया। इस दौरान बारी-बारी से शिक्षकों ने अपने सुझाव एवं विचार कॉलेज के समक्ष रखे। बैठक में निर्णय लिया गया है कि नैक मूल्यांकन को लेकर जो जरूरी चीजें होती हैं, उस अनुसार ही कॉलेज की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही नैक एवं यूजीसी मानकों के अनुरूप संचालित सभी समितियों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा कॉलेज में अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण करना, विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के उपाय, एनएसएस, एनसीसी, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित एवं प्रदर्शित करने पर सहमति हुई। इसके अलावा शिक्षकों के लिए शोध कार्य हेतु आवश्...