मुख्य संवाददाता, मई 15 -- B.N College Patna: वर्चस्व के लिये पटना के बीएन कॉलेज परिसर में बमबाजी करने वाले हॉस्टल के एक गुट के छात्रों का अब तक सुराग नहीं मिल सका है। हालांकि कुछ आरोपितों का नाम पुलिस के हाथ लगा है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। मंगलवार को हुई बमबाजी की घटना के बाद काफी संख्या में छात्र बीएन कॉलेज हॉस्टल छोड़कर चले गये हैं। पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि पुलिस ने आरोपित छात्रों के कई ठिकानों पर छापेमारी की। हॉस्टल व उसके आसपास के इलाकों में भी नजर रखी जा रही है। बीएन कॉलेज के प्राचार्य के बयान पर अज्ञात छात्रों के उपर जान से मारने की नियत से बमबारी करने की एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं मंगलवार को हिरासत में लिये गये दो छात्रों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में नहीं दिखी। लिहाजा पुलिस ने उन्हें पीआर बॉन्ड पर छोड़ द...