पटना, मई 14 -- B.N College Student Dead: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर है। पटना स्थित B.N College के छात्र सुधीर की मौत हो गई है। बीएन कॉलेज में मंगलवार को भारी बवाल हुआ था। इस दौरान छात्रावास में जमकर बमबाजी की गई थी। इस बमबाजी में सुधीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जानकारी सामने आई थी कि तल्ले की सिलिंग गिरने वजह से सुधीर का सिर खुल गया था। पहले यह जानकारी सामने आई थी कि सुधीर को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया था। अब यह खबर आ रही है कि सुधीर की मौत हो चुकी है। सुधीर के मामा ने इस बात की पुष्टि की है। बीएन कॉलेज के मृतक छात्र सुधीर के पिता का नाम धर्मेंद्र पाण्डेय है। वो रोहतास जिले के भालुनी के निवासी हैं। बीएन कॉलेज के अधिकारियों को सुधीर कुमार के निधन की सूचना मिल गई है। इसके बाद कॉलेज को बंद कर दिया गया है। धीरे-धीरे ...