पटना, मई 14 -- बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर है। पटना स्थित B.N College के छात्र सुधीर की मौत हो गई है। बीएन कॉलेज में मंगलवार को भारी बवाल हुआ था। इस दौरान छात्रावास में जमकर बमबाजी की गई थी। इस बमबाजी में सुधीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जानकारी सामने आई थी कि तल्ले की सिलिंग गिरने वजह से सुधीर का सिर खुल गया था। पहले यह जानकारी सामने आई थी कि सुधीर को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया था। अब यह खबर आ रही है कि सुधीर की मौत हो चुकी है। सुधीर के मामा ने इस बात की पुष्टि की है। बीएन कॉलेज के अधिकारियों को सुधीर कुमार के निधन की सूचना मिल गई है। इसके बाद कॉलेज को बंद कर दिया गया है। धीरे-धीरे घटना की जानकारी होने के साथ ही कुछ अन्य छात्र मेदांता हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। घटनास्थल पर बीएन कॉलेज के दोनों छात्र प्रतिनिधि पहले से ...