कानपुर, फरवरी 18 -- कानपुर। अटल टिंकरिंग लैब की तर्ज पर विज्ञान भारती ब्रह्मावर्त, स्टेम रोबोटिक स्प्रिंग वर्कशॉप स्टेम इनफिनिटी लैब फाउंडेशन और रोटरी क्लब कानपुर आर्यन्स ने नई पहल की है। मंगलवार को इसकी शुरुआत हुई जहां बीएनडी के छात्रों को ब्रेडबोर्ड, आर्डुइनो प्रोग्रामिंग, और रोबोटिक्स की प्रैक्टिकल स्किल्स सिखाई गईं। वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान और तकनीक के प्रति रुचि बढ़ाना था। यहां छात्रों ने ब्रेडबोर्ड का उपयोग करके सर्किट बनाना, आर्डुइनो से जोड़ना और रोबोटिक प्रोजेक्ट्स बनाना सीखा। इससे नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। स्टेम इनफिनिटी लैब फाउंडेशन के अध्यक्ष कौस्तुभ ओमर, निदेशक शिवा पटेल, प्राचार्य डॉ विवेक द्विवेदी, संयोजक डॉ अर्चना पाण्डेय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...