लखनऊ, मार्च 3 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता भारतेंदु नाट्य अकादमी रंगमंडल के कलाकार आगामी 8-9 मार्च को चंडीगढ़ में आठ दिवसीय 'रंग प्रयोग नाट्य समारोह में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के टैगोर थियेटर में 8 मार्च को 'कर्ण गाथा और 9 मार्च को 'निर्माण से निर्वाण तक का मंचन किया जाएगा। भारतेंदु नाट्य अकादमी रंगमंडल की प्रमुख निर्मला जे चंद्रा ने बताया कि रंगमंडल का दल 6 मार्च को चंडीगढ़ के लिए रवाना होगा। इस दल में कुल 28 सदस्य हैं, जिनमें 20 कलाकार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 8 मार्च को 'कर्ण गाथा का मंचन होगा, जो गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर के कर्ण कुंती संवाद से प्रेरित है। इस नाटक में शिवाजी सावत के मृत्युंजय और रामधारी सिंह दिनकर की रश्मिरथी के संदर्भों को भी जोड़ा गया है। समसामयिकता को ध्यान में रखते हुए, अज्ञेय की कवि...