लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता भारतेन्दु नाट्य अकादमी के 12 कर्मचारियों को नौ साल के बाद सुनिश्चित करियर प्रोन्नयन (एसीपी) का लाभ मिला। संस्कृति निदेशालय के वित्त नियंत्रक कृष्ण कुमार पाण्डेय एसीपी कमेटी के अध्यक्ष थे। कमेटी की संस्तुति के बाद कर्मचारियों को एसीपी का लाभ मिला। इन 12 कर्मचारियों में एक कर्मचारी शीला देवी का निधन हो चुका है और चौकीदार कल्लूराम और दिनेश चन्द्र गुप्ता को सेवानिवृत्त होने के बाद लाभ मिल रहा है। राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा द्वारा स्थापित व्यवस्था जिसके अंतर्गत सरकारी कर्मियों को पदोन्नति के अवसर ना मिलने पर पूरे सर्विस काल में तीन बार (10, 16 और 26 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण होने पर) नियमित वेतन वृद्धि और उसके अनुरूप ग्रेड वेतन मिलता है ताकि उसकी सेवाओं को पुरस्कृत किया जा सके और करियर के विकास...