लखनऊ, जुलाई 1 -- रंगकर्मियों और नाट्य प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतेंदु नाट्य अकादमी का प्रतिष्ठित बीएम शाह प्रेक्षागृह 12 महीने के जीर्णोद्धार के बाद 15 अगस्त, से अपने नए और आधुनिक स्वरूप में दर्शकों के लिए खोलने की तैयारी है। इस नवीकरण से न केवल रंगकर्मियों को बेहतर मंचन का अवसर मिलेगा, बल्कि दर्शकों को भी उन्नत सुविधाओं के साथ नाट्य प्रस्तुतियों का आनंद लेने का मौका मिलेगा। जीर्णोद्धार शुरु होने पहले तक प्रेक्षागृह में एक बड़ी समस्या थी। मंच और दर्शक दीर्घा का फ्लोर एक ही स्तर पर होने के कारण पीछे बैठे दर्शकों को मंच स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देता था। इस समस्या को दूर करने के लिए जीर्णोद्धार के दौरान मंच को नौ इंच नीचे और दर्शक दीर्घा को छह इंच ऊपर किया गया है। इससे अब पीछे की पंक्तियों में बैठे दर्शकों को भी मंच की स्पष्ट दृश्...