गिरडीह, फरवरी 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल व डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह में रविवार को ऑनलाइन कानूनी साक्षरता क्लब का उदघाटन किया गया। बीएनएस डीएवी में उपस्थित डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज 9 गिरिडीह राजेश कुमार बग्गा, जेएम फर्स्ट क्लास गिरिडीह रुबी, सहायक एलडीसी पुरुषोत्तम कुमार, पैनल अधिवक्ता सूरज नयन, पैनल अधिवक्ता, तृप्ति रंजना, पीएलवी, अशोक कुमार वर्मा, पीएलवी रिया कुमारी की मौजूदगी में न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष झालसा जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने ऑनलाइन कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन न्याय सदन डोरंडा से किया। उद्घाटन समारोह में डीएवी संस्थान के झारखंड के सभी सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को कानूनी रुप से जागरूक करना, मौलिक अ...