गिरडीह, दिसम्बर 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बीएसएस डीएवी सिरसिया द्वारा विद्यार्थियों बच्चों के लिए शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें नर्सरी से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों ने उत्साह और आनंद के साथ सहभागिता की। विद्यार्थियों को खण्डोली पार्क ले जाया गया। जहां बच्चों ने खूब मस्ती की। भ्रमण के दौरान शिक्षकों ने बच्चों को रंग-बिरंगे फूलों, पौधों एवं विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों की जानकारी दी तथा ऐसी गतिविधियां करवाईं, जिनसे कक्षा में सीखे गए ज्ञान को व्यावहारिक जीवन से जोड़ने और सामाजिक कौशल के विकास में सहायता मिली। इसके उपरांत एक आनंददायक पिकनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने झूलों एवं मनोरंजक साधनों का भरपूर आनंद उठाया। मौके पर प्रधानाचार्य सचिन गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभाओं को निख...