पाकुड़, अगस्त 4 -- पाकुड़। पाकुड़ व्यवहार न्यायालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में रविवार को बीएनएसएस अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम पर जिला स्तरीय बहु हितधारक परामर्श कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह ने की। पीडीजे ने कार्यक्रम के उद्देश्य व कानूनी पारदर्शिता पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुधांशु कुमार शशि ने बताया कि बीएनएसएस के प्रमुख प्रावधान गंभीर अपराधों के लिए फोरेंसिक और तकनीकी एकीकरण शुरू करने, न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए विशिष्ट समय सीमा निर्धारित करने और व्यापक बैकलॉग को कम करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इसके अतिरिक्त, बीएनएसएस विचाराधीन कैदियों के अधिकारों की बेहतर सुरक्षा के लिए...