मधेपुरा, नवम्बर 28 -- मधेपुरा निज संवाददाता भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय मधेपुरा में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ शुक्रवार से शुरू होगा। सेमिनार का उद्घाटन बीएनएमयू के कुलपति प्रो. बीएस झा करेंगे। प्रधानाचार्य सह सेमिनार आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. सत्येंद्र कुमार ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. कमलेश कुमार ने बताया कि जनजातीय गौरव वर्ष और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्वान हाइब्रिड मोड में शामिल होंगे। सेमिनार को लेकर बीएनएमवी कॉलेज में बुधवार को आयोजन समिति द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानाचार्य सह सेमिनार आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. सत्येंद्र कुमार, ज्वा...