मधेपुरा, फरवरी 1 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता बीएनएमवी कॉलेज में शुक्रवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त हुए तीन शिक्षकों को सम्मान के साथ विदाई दी गयी। प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि तीन अनुभवी शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने के बाद अब महाविद्यालय के विकास की जिम्मेदारी युवा कंधों पर है। उन्होंने कहा कि बीएनएमवी कॉलेज को विश्वविद्यालय में नंबर वन बनाना उनकी लक्ष्य है। इसके लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया जाएगा। प्रधानाचार्य प्रो. संजीव ने कहा कि महाविद्यालय को नैक से मान्यता दिलाना उनकी प्राथमिकता है। नैक से मान्यता मिलने के बाद महाविद्यालय के विकास के कई रास्ते खुल जाएंगे। उन्होंने महाविद्यालय को नैक के लिए तैयार करने में शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से एकजुट होकर कार्य करने का...