मधेपुरा, फरवरी 12 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस सहित विभिन्न कॉलेजों में भवन की कमी जल्द ही दूर होने की संभावना है। पीएम उषा द्वारा बीएनएमयू को शैक्षणिक उन्नयन के लिए 20 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। जबकि बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना द्वारा दस करोड़ से अधिक की राशि मुहैया कराई गई है। जिले के टीपी कॉलेज, पीएस कॉलेज, बीएनएमवी कॉलेज और केपी कॉलेज में शैक्षणिक भवन बनेगा। इसके लिए बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत विकास निगम ने कॉलेजों बन रहा है। भवन निर्माण कार्य की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। बीएनएमवी कॉलेज मधेपुरा में भवन निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। यहां पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार के कार्यकाल में ही भवन निर्माण कार्य शुरू कराया गया। जबकि टीपी कॉलेज और पीएस कॉलेज में मिट्टी कटाई कार...