मधेपुरा, अगस्त 12 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएनएमयू में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सीबीसीस पाठ्यक्रम सत्र 2025 -2029 में सेकंड मेरिट लिस्ट से नामांकन के बाद भी बड़ी संख्या में सीट रिक्त है। रिक्त सीटों पर तीसरी मेधा सूची के आधार पर एडमिशन होने के बाद भी करीब 48 हजार सीट रिक्त है। रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय या तो चौथा मेधा सूची प्रकाशित करेगा या स्पॉट राउंड एडमिशन की घोषणा करेगा। हालांकि स्नातक में कुल 83 हजार 742 सीटों के लिए कुल 66 हजार 375 आवेदन ही प्राप्त हुए थे। कुछ विषयों में छात्रों की अधिक रुचि रहने के कारण आवंटित सीट से काफी अधिक आवेदन हुआ था जबकि कुछ विषयों में काफी कम छात्रों ने आवेदन किया था। ऐसे में छात्रों के आवेदन को देखते हुए 40 हजार से अधिक एडमिशन नहीं होने की संभावना है। इससे पूर्व स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में छ...