मधेपुरा, दिसम्बर 7 -- मधेपुरा निज संवाददाता । भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के चार वर्षीय सीबीसीएस डिग्री कोर्स के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 16 दिसंबर से चार जनवरी तक चलेगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के अधीन सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए संबंधित केंद्राधीक्षकों को दिशा निर्देश भेजा जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर 2025 की परीक्षा के लिए मेजर पेपर को चार ग्रुपों में बांटा गया है। मेजर पेपर की परीक्षा 16 दिसंबर से 17 दिसंबर तक होगी। जबकि 18 और 19 दिसंबर को माइनर पेपर की परीक्षा होगी। 20 से 21 दिसंबर तक एम डी सी पेपर और 22 दिसंबर से चार जनवरी तक ए...