मधेपुरा, मार्च 17 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधिÜ बीएनएमयू में स्नातक थर्ड सेमेस्टर 2024 की कॉपी मूल्यांकन कार्य 18 मार्च से शुरू होगी। विश्वविद्यालय के इस निर्णय को लेकर संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षक निर्धारित तिथि को 21 मार्च तक आगे बढ़ने की मांग कर रहे हैं। शिक्षक नेताओं का कहना है कि अनुदान नहीं वेतनमान की मांग को लेकर पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत पटना में विशाल धरना का आयोजन किया गया है। इस धरना में संपूर्ण बिहार सहित बीएनएमयू के सभी संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी शामिल होंगे। 20 मार्च से पहले कॉपी मूल्यांकन कार्य शुरू किए जाने से शिक्षकों में नाराजगी व्याप्त है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि आंदोलन की जानकारी विश्वविद्यालय को पहले ही दे दी गई थी। इसके बावजूद विश्वविद्यालय 18 मार्च से कॉपी मूल्यांकन की तिथि घोषित कर शिक्षकों के...